Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Sugar Export Quota

सरकार 2022-23 के लिए चीनी के निर्यात कोटे की जल्द करेगी घोषणा: खाद्य सचिव

देश, बिज़नेस
-आदित्य झुनझुनवाला ने कहा, चीनी का उत्पादन 3.55 करोड़ टन होने का है अनुमान नई दिल्ली। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय (Food Secretary Sudhanshu Pandey) ने कहा कि अक्टूबर से शुरू होने वाले अगले चीनी विपणन वर्ष (next chinese marketing year) के लिए सरकार चीनी के निर्यात कोटा (sugar export quota) की घोषणा बहुत जल्द करेगी। वहीं, उद्योग मंडल इस्मा के अध्यक्ष आदित्य झुनझुनवाला ने कहा कि 2022-23 में चीनी का उत्पादन 3.55 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि घरेलू मांग 2.75 करोड़ टन का है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) और डेटाग्रो ने बुधवार को यहां आयोजित चीनी और ऐथनॉल सम्मेलन में खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि विपणन वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित कोटा को लेकर ‘बहुत जल्द’ इसकी घोषणा की जाएगी। हालांकि, उन्होंने चीनी विपणन वर्ष 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए चीनी निर्यात की मात्रा के बारे में कोई खुलासा नह...