कोयला खदानों की 7वें दौर की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न: कोयल मंत्रालय
- 7वें दौर में एनटीपीसी, एनएलसी समेत 5 कंपनियों को छह कोयला खदान आवंटित
नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खनन के लिए सातवें दौर के तहत कोयला खदानों की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। सातवें दौर की नीलामी में छह कोयला खदानों का आवंटन कर दिया गया है।
कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि सातवें दौर की नीलामी में छह कोयला खदानों का आवंटन कर दिया गया है। इनमें से दो खदानें पूरी तरह उत्खनित हैं जबकि चार खदानें आंशिक रूप से ही उत्खनित हैं। मंत्रालय के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की एनएलसी इंडिया एवं एनटीपीसी के अलावा तीन निजी कंपनियों को सातवें दौर की नीलामी में छह कोयला खदानें आवंटित हुई हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इन छह कोयला खदानों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न होने के साथ अबतक कुल 92 खदानों की वाणिज्यिक नीलामी पूरी की जा चुकी है। कोयला मंत्रालय ने कहा कि इन खदानों से...