मप्र नगरीय निकाय चुनावः अब तक 276 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 18 जिलों (18 districts) के 46 नगरीय निकायों (46 urban bodies) में हो रहे आम निर्वाचन (general election) के लिये गुरुवार शाम तक पार्षद पद हेतु 276 नाम निर्देशन-पत्र (276 nomination papers submitted) प्रस्तुत किये गये हैं। इनमें से 146 पुरुष एवं 130 महिला अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।
इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि जिला सागर में 12, सिंगरौली में 6, शहडोल में 55, अनूपपुर में 52, उमरिया में 1, डिंडोरी में 6, मण्डला में 4, बालाघाट में 1, सिवनी में 21, छिंदवाड़ा में 11, बैतूल में 8, रायसेन 8, खण्डवा में 11, खरगोन में 45, झाबुआ में 25 और रतलाम में 10 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र 12 सितम्बर तक लिये जाएंगे। संवीक्षा 13 सितम्बर को होगी। इसी दिन अभ्यर्थ...