उज्जैनः पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान महाकाल, जाना प्रजा का हाल
- श्रावण मास की पहली सवारी निकली
उज्जैन। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में सावन माह के पहले सोमवार को इस साल की पहली सवारी धूमधाम से परम्परागत मार्ग से निकाली गई। इस दौरान अवंतिकानाथ ने पालकी में सवार होकर नगर का भ्रमण किया और अपनी प्रजा का हाल जाना।
महाकालेश्वर मंदिर में सवारी निकलने के पहले शाम 4.00 बजे सभा मण्डप में कलेक्टर आशीष सिंह ने सपत्नीक भगवान महाकाल के मनमहेश स्वरूप का पूजन-अर्चन किया। पूजन पं. घनश्याम पुजारी द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर मप्र मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष माखनसिंह, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल, महन्त विनीत गिरी महाराज, विवेक जोशी, विशाल राजौरिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
पूजन पश्चात बाबा महाकाल पालकी में सवार हुए और कलेक्टर एवं अन्य...