Saturday, April 12"खबर जो असर करे"

Tag: study abroad

रुपये में गिरावट से बढ़ेगी महंगाई, आयात-विदेश में पढ़ना महंगा

रुपये में गिरावट से बढ़ेगी महंगाई, आयात-विदेश में पढ़ना महंगा

बिज़नेस
नई दिल्‍ली । डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) टूटकर 80 के करीब पहुंच गया है। घरेलू मुद्रा (domestic currency) की कीमत में लगातार गिरावट से न सिर्फ महंगाई (inflation) और बढ़ेगी बल्कि कच्चे तेल (Crude oil) से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों (electronic products) का आयात महंगा हो जाएगा। विदेश में पढ़ाई और विदेशी यात्रा पर पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। रुपये में गिरावट का प्राथमिक और तात्कालिक प्रभाव आयातकों पर पड़ता है, जिन्हें समान मात्रा के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। हालांकि, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 79.91 पर बंद हुआ। आयात बिल बढ़ेगा रुपये में गिरावट से आयात महंगा हो जाएगा क्योंकि आयातित वस्तुओं के भुगतान के लिए आयातकों को डॉलर खरीदने की जरूरत पड़ती है। भारत कच्चा तेल, कोयला, प्लास्टिक उत्पाद, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, वनस्पति तेल, उर्वरक, मशीनरी, सोन...