
भारतीय युवाओं के लिए ब्रिटेन में पढ़ाई-नौकरी और प्रवास का सुनहरा मौका, ब्रिटिश उच्चायोग ने मांगे आवेदन
लंदन। ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना (वाईपीएस) के तहत भारतीय युवाओं को ब्रिटेन में अध्ययन, रोजगार और प्रवास का अवसर मिलने जा रहा है। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक जारी रहेगी।
ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार, 18 से 30 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिक इस अवसर के लिए gov.uk पर आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष कुल 3000 आवेदकों को ब्रिटेन जाने का मौका मिलेगा। आवेदन निःशुल्क होगा, और चयन प्रक्रिया पूरी तरह रैंडम (क्रमरहित) प्रणाली पर आधारित होगी।
बयान में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि ब्रिटेन की यात्रा करने की तारीख को आवेदकों की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही उनकी शैक्षिक योग्यता ब्रिटेन की स्नातक डिग्री के बराबर या उससे ऊपर होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने से पहले सभी आवेदकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे सभी जरूरी योग्यता को पूरा कर रहे हों। बताया जात...