Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: stronger

आर्थिक गतिविधियां बेहतर, मजबूत बने रहेंगे दिवालिया कानून: सीतारमण

आर्थिक गतिविधियां बेहतर, मजबूत बने रहेंगे दिवालिया कानून: सीतारमण

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि हम मजबूत आर्थिक गतिविधियों (strong economic activity) के दौर में हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज के बोझ तले दबी कंपनियों (debt-ridden companies) के लिए लाए गए दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) कानूनों (Insolvency and Bankruptcy Code (IBC) Laws) की चमक फीकी नहीं पड़नी चाहिए। सीतारमण ने शनिवार को कर्ज समाधान प्रक्रिया के नियामक संस्थान भारतीय ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला बोर्ड (आईबीबीआई) के छठें सालाना दिवस के मौके पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में मुद्रास्फीति प्रबंधनीय स्तर पर है। ऐसे में हम देश के दिवाला और दिवालियापन कानूनों को कमजोर नहीं होने दे सकते। वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में आईबीसी कानून के बीते छह साल और आगे की राह के बारे में चर्चा की। उन्...