चेन्नई टेस्ट: मजबूत स्थित में भारत, दूसरे दिन कुल बढ़त 308 रन की हुई
चेन्नई। भारत और बांग्लादेश ( India and Bangladesh) के बीच चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज (two-match test series) के पहले टेस्ट मैच (First test match) के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 64 गेंदों में 33 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 13 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। भारतीय टीम को 227 रन की बढ़त मिली थी। अब दूसरी पारी में 81 रन मिलाकर भारत की कुल बढ़त 308 रन की हो चुकी है। इस तरह भारतीय टीम मैच में मजबूत स्थिति दिख रही है।
दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान...