शेयर समीक्षाः ओवरऑल तेजी के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार
नई दिल्ली। शुक्रवार को खत्म हुआ कारोबारी सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के लिए लगातार उतार-चढ़ाव वाला सप्ताह बना रहा। इस सप्ताह शेयर बाजार ने जबरदस्त छलांग भी लगाई और गिरावट का सामना भी किया। दशहरे की छुट्टी के कारण कुल 4 दिन के कारोबार वाले इस सप्ताह के बाद घरेलू शेयर बाजार पिछले सप्ताह की गिरावट को रिकवर करते हुए करीब 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बंद होने में सफल रहा।
पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 764.37 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,191.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 220.30 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,314.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इस सप्ताह के कारोबार की खास बात ये रही कि मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपये में आई ऐतिहासिक गिरावट के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने ओवरऑल मजबूती का प्रदर्शन ...