शानदार रिकवरी के बावजूद बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
- सेंसेक्स में 861 अंक और निफ्टी में 246 अंक की गिरावट
नई दिल्ली। जबरदस्त वैश्विक दबाव की वजह से 29 अगस्त शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी भारी दिन साबित हुआ। आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में जबरदस्त गिरावट का रुख देखा गया। हालांकि पूरे दिन हुए कारोबार के दौरान खरीदारों के सपोर्ट से ये दोनों सूचकांक दिन के निचले स्तर से 1 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी करने में सफल रहे।
आज कारोबार की शुरुआत में बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे वैसे शेयर बाजार में रिकवरी भी बढ़ती गई। इस कारण आज का कारोबार बंद होते वक्त एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के ज्यादातर शेयर बढ़त बनाने में सफल रहे। हालांकि इन दोनों सेक्टर के अलावा बाकी सेक्टर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। दिन भर के कारोबार के बाद ...