कोरोना की चिंता से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1068 अंक लुढ़का
- सेंसेक्स 1.03 प्रतिशत और निफ्टी 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण को लेकर बढ़ती चिंता की वजह से घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार घबराहट का माहौल बना रहा। मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बावजूद शेयर बाजार दिन खत्म होते-होते 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स आज एक बार 61 हजार अंक के स्तर से भी नीचे चला गया। हालांकि बाद में इसमें मामूली सुधार देखा गया। इसी तरह निफ्टी भी आज 18,200 अंक के स्तर से नीचे गिर गया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 1.03 प्रतिशत और निफ्टी 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान दिग्गज शेयरों की तरह ही मंझोले और छोटे यानी मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी दबाव बना रहा। मेटल, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयर पर सबसे अधिक बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह इंफ्र...