Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: stock

अब दाल कारोबारियों को मसूर के स्टॉक की नियमित जानकारी देनी होगी

अब दाल कारोबारियों को मसूर के स्टॉक की नियमित जानकारी देनी होगी

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने दालों की कीमतों पर नियंत्रण (Pulses price control) के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सरकार ने तत्काल प्रभाव से दाल कारोबारियों (Dal traders) के लिए मसूर की (दाल) के स्टॉक (Stock of Masoor (Dal)) की नियमित जानकारी देना अनिवार्य कर दिया है। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने बुधवार को जारी एक एडवाइजरी में तत्काल प्रभाव से दाल कारोबारियों और आयातकों के लिए मसूर की (दाल) के स्टॉक की नियमित घोषणा सरकारी पोर्टल https://fcainfoweb.nic.in/psp पर करना अनिवार्य कर दिया है। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। सरकार ने इससे पहले जून में अरहर और उड़द के दाल पर स्टॉक लिमिट लगाने की घोषणा की थी। विभाग के मुताबिक सभी हितधारकों को शुक्रवार को मसूर (दाल) के स्टॉक की घोषणा करनी होगी। यदि कोई भी अघोषित स्टॉक पाया जाता है, तो उसे जमाखोरी म...