भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए अत्याधुनिक निजी अस्पताल भी जरूरीः सीएम डॉ. यादव
- मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में किया 100 बिस्तरीय देवराज मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना (face future Challenges) करने के लिये अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित (State-of-the-art medical facilities) निजी अस्पताल (Private hospitals equipped) भी जरूरी हैं। खुशी की बात है कि ग्वालियर की धरती पर आज ऐसे ही एक बड़े अस्पताल की शुरुआत हुई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार की शाम ग्वालियर में 100 बिस्तरीय देवराज अस्पताल (देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस) के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मंचासीन थे।
...