T20 World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर किए जाने पर नाखुश थे स्टार्क
नई दिल्ली (New Delhi)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Fast bowler Mitchell Starc) ने कहा कि वह पिछले महीने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ पुरुष टी 20 विश्व कप सुपर आठ मैच (Men's T20 World Cup Super Eight matches) के लिए बाहर किए जाने से नाखुश थे। सेंट विंसेंट में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में स्टार्क की जगह बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर को शामिल किया था, ताकि धीमी स्पिन-सहायक पिच पर बल्लेबाजों को बांधा जा सके। लेकिन इस कदम से वांछित परिणाम नहीं मिले क्योंकि एगर ने कोई विकेट नहीं लिया, सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 118 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जो प्रतियोगिता में उनकी तीसरी शतकीय साझेदारी थी।
विलो टॉक पॉडकास्ट से ...