दो सौ दिन हैं हमारे पास, मिलकर जीत का संकल्प लें और खड़े हो जाएं: शिवराज
भोपाल (Bhopal)। हमारे पास अभी पूरे 200 दिन का समय है। यह समय है कि हम नए जोश के साथ पारिवारिक माहौल (Family atmosphere with renewed vigor) में काम करें। सब खुश रहें और दूसरों को खुश रखें। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मान (Respect for senior workers) दें, बूथ को और ज्यादा सक्रिय करें तथा सब मिलकर जीत का संकल्प लें और खड़े हो जाएं।
यह बात मंगलवार शाम को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक (State Working Committee meeting of BJP) के समापन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। समापन सत्र में पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने भी संबोधित किया।
15 महीनों की कांग्रेस सरकार की करतूतों को याद रखें
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की सरकार द्वारा 15 महीनों में किए गए कारनामों का स्मरण कराते हुए कहा कि यहां बैठे कार्यक...