वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा-अब खुदरा महंगाई दर स्थिर
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि खुदरा महंगाई (मुद्रास्फीति) (Retail inflation) अब 'स्थिर' (now 'stable') है। उन्होंने कहा कि कुछ मौकों पर मुद्रास्फीति में अस्थाई बढ़ोतरी (temporary increase) वैश्विक झटके (Global shocks) और प्रतिकूल मौसम की स्थिति (adverse weather conditions) से उत्पन्न मांग-आपूर्ति विसंगतियों के कारण होती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि भारत की खुदरा महंगाई अब स्थिर है। यह दो फीसदी से 6 फीसदी के अधिसूचित सहनशीलता बैंड के भीतर है। सीतारमण ने कहा कि मुद्रास्फीति अप्रैल-अक्टूबर 2022 में 7.1 फीसदी के औसत से घटकर 2023 की इसी अवधि में 5.4 फीसदी हो गई है।
सीतारमण ने मुख्य मुद्रास्फीति में लगातार गिरावट के लिए मूल्य वृद्धि के कमजोर दबाव...