Friday, April 18"खबर जो असर करे"

Tag: sprint and down river race

38वें राष्ट्रीय खेल में राफ्टिंग मुकाबले शुरू, स्प्रिंट और डाउन रिवर रेस में दिखा रोमांच

38वें राष्ट्रीय खेल में राफ्टिंग मुकाबले शुरू, स्प्रिंट और डाउन रिवर रेस में दिखा रोमांच

खेल
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल में राफ्टिंग प्रतियोगिताओं की शानदार शुरुआत हुई, जहां पहले दिन स्प्रिंट और डाउन रिवर कैटेगरी में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इन हाई-एनर्जी रेसों में खिलाड़ियों ने गति, सहनशक्ति और टीमवर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें शीर्ष टीमों ने जीतने के लिए जोरदार टक्कर दी। कर्नाटक का दबदबा पुरुषों की स्प्रिंट राफ्टिंग प्रतियोगिता में कर्नाटक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि सर्विसेज ने दमदार चुनौती पेश करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। आंध्र प्रदेश ने कांस्य पदक जीतकर अपना स्थान पक्का किया। महिलाओं की स्प्रिंट राफ्टिंग स्पर्धा में चंडीगढ़ की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि कर्नाटक को रजत और हिमाचल प्रदेश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मिश्रित स्प्रिंट राफ्टिंग इवेंट में भी रोमांच अपने चरम पर था, जहां कर्नाटक ने एक...