Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: special prayer

मप्रः दुआ-ए-खास के साथ मजहबी समागम आलमी तब्लीगी इज्तिमा का समापन

मप्रः दुआ-ए-खास के साथ मजहबी समागम आलमी तब्लीगी इज्तिमा का समापन

देश, मध्य प्रदेश
- 10 लाख लोग हुए शामिल, मौलाना साद ने दिया नमाज की पाबंदी रखने पर जोर भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी घासीपुरा में चल रहे मुस्लिम समुदाय के चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समागम आलमी तब्लीगी इज्तिमा का सोमवार को दुआ-ए-खास के साथ समापन हो गया। दुआ-ए-खास में देश-दुनिया के करीब 10 लोगों ने शिरकत की। आधे घंटे चली दुआ में दिल्ली मरकज के मौलाना मोहम्मद साद ने दुनिया में अमन-चैन के साथ मुल्क की तरक्की के लिए भी दुआ कराई। इसके बाद लोग इज्तिमागाह से रुखसत होना शुरू हो गए। आलमी तब्लीगी इज्तिमा के अंतिम दिन दुआ-ए-खास से पहले सुबह फजिर की नमाज के बाद मौलाना मोहम्मद साद का खास बयान हुआ। उन्होंने अपने बयान में नमाज की पाबंदी करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में हक के रास्ते पर चलना है। इसी के साथ ईमानदारी भी बरतनी है और हक पर कायम रहना है। इस दौरान उन्होंने जमातों में निकलने ...