मप्रः मिशनरी स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर छात्र को ढाई घंटे जमीन पर बैठाया
-सामाजिक संगठनों ने स्कूल परिसर में किया प्रदर्शन, स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रकरण दर्ज
गुना। मप्र के गुना जिला मुख्यालय स्थित एक मिशनरी स्कूल (missionary school) में 'भारत माता की जय' बोलने (Saying 'Bharat Mata Ki Jai') पर बवाल हो गया। यहां कक्षा सातवीं के छात्र (seventh grade students) को न केवल फटकार लगाई, बल्कि उसे अगले 4 पीरियड (करीब ढाई घंटे) तक जमीन पर भी बिठाए रखा। जानकारी लगने पर हिंदू नेताओं और अभिभावक पहुंच गए और हंगामा कर दिया। मामले में स्कूल प्रशासन और दो शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, गुना के क्राइस्ट सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल में बुधवार को राष्ट्रगान के बाद एक छात्र ने भारत मां के जयकारे लगाए, तो शिक्षक ने छात्र की कालर पकड़कर लाइन से बाहर निकाल दिया। साथ ही कक्षा में नाबालिग छात्र को ढाई घंटे तक जमीन पर बैठाकर प्रताड़ित किया। इसके विरोध में गुरुवा...