चीन के बाद अब नैंसी पेलोसी पर भड़का उत्तर कोरिया, बताया वैश्विक शांति की विनाशक
नई दिल्ली । अमेरिका (America) के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Speaker Nancy Pelosi) ने हाल ही में ताइवान (Taiwan) का दौरा किया था. नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से भड़के चीन (China) ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. चीन ने सैन्य कार्रवाई तक की धमकी दे डाली थी. अब इसे लेकर उत्तर कोरिया (North Korea) भी भड़क गया है. उत्तर कोरिया ने नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे की निंदा की है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जो योंग सैम ने अपने बयान में कहा है कि नैंसी पेलोसी वैश्विक शांति और स्थिरता का सबसे बड़ा विनाशक हैं. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साथ ही अमेरिका को चेतावनी भी दी है.
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने तल्ख लहजे में कहा है कि नैंसी पेलोस...