उत्तराखंड में बनेगी देश की पहली व्यावसायिक वेधशाला, अंतरिक्ष की हर हरकत पर होगी नजर
नई दिल्ली । अंतरिक्ष गतिविधियों (space activities) पर नजर रखने वाली अपने तरह की पहली वेधशाला (observatory) उत्तराखंड (Uttarakhand) के गढ़वाल क्षेत्र (Garhwal region) में लगाई जाएगी। स्टार्टअप दिगंतारा (Startup Digantara) इसे स्थापित करेगा। यह पृथ्वी (Earth) की परिक्रमा लगा रही 10 सेमी जितने छोटे आकार की वस्तु पर भी नजर रखने में सक्षम होगी। स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस (एसएसए) वेधशाला अंतरिक्ष मलवे व सैन्य उपग्रहों की एक एक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने में मदद करेगी। दिगंतारा के सीईओ अनिरुद्ध शर्मा ने कहा, उत्तराखंड में यह वेधशाला एसएसए की निगरानी के अंतर को खत्म कर देगी। क्योंकि अभी ऑस्ट्रेलिया से लेकर दक्षिणी अफ्रीका तक ऐसी कोई सुविधा नहीं है।
अभी अमेरिका का है वर्चस्व
वर्तमान में इस क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व है। अंतरिक्ष गतिविधियों पर नजर रखने वाली इस तरह की सबसे अधिक वेधशालाएं उसके पास ह...