एसएंडपी ने 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6 फीसदी पर रखा बरकरार
नई दिल्ली (New Delhi)। साख निर्धारण करने वाली वैश्विक रेटिंग एजेंसी (Global rating agency) एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने एक अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India's economic growth rate) के अपने अनुमान को छह फीसदी पर बरकरार (remained at 6 per cent) रखा है। हालांकि, एजेंसी ने इसके अगले वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बढ़कर 6.9 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद जताई है।
एसएंडपी ने एशिया-प्रशांत के लिए त्रैमासिक आर्थिक जानकारी को अद्यतन करते हुए कहा कि महंगाई चालू वित्त की मौजूदा 6.8 फीसदी से घटकर वित्त वर्ष 2023-24 में पांच फीसदी पर पर होगी। भारत का जीडीपी वित्त वर्ष 2022-23 में सात फीसदी की दर से बढ़ेगा, लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 में यह कम होकर 6 फीसदी पर आ जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-2026 मे...