Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: sons

टॉपर बेटियों की तरह बेटों को भी देंगे ई-स्कूटीः सीएम शिवराज

टॉपर बेटियों की तरह बेटों को भी देंगे ई-स्कूटीः सीएम शिवराज

देश, मध्य प्रदेश
- रवीन्द्र भवन में संवाद और सम्मान समारोह में सम्मानित हुए विद्यार्थी भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विद्यार्थी निरंतर प्रतिभा प्रदर्शन (students continue to show talent) कर रहे हैं। प्रतिभा को आगे बढ़ने में कोई बंधन आड़े नहीं आते। चाहे बेटा हो या बेटी, सामान्य बच्चे हों या दिव्यांग, अमीर हों या गरीब, प्रतिभाशाली बच्चों ने सभी बंधनों को तोड़ कर सफलता अर्जित कर दिखाई है। निश्चित ही मध्यप्रदेश इन विद्यार्थियों पर गर्व कर सकता है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बेटियों की तरह अब हायर सेकेंडरी में टॉपर (topper in higher secondary) रहे बेटों को भी ई-स्कूटी (e-scooty) दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को भोपाल में नए रवीन्द्र भवन में अखिल भारतीय सिविल सेवा (UPSC) में चयनित प्रदेश के युवाओं एवं 1...