Sunday, November 10"खबर जो असर करे"

Tag: solar eclipse

मप्रः सूर्य ग्रहण के दौरान थम सा गया जनजीवन, देर शाम नदी तटों पर उमड़ी भीड़

मप्रः सूर्य ग्रहण के दौरान थम सा गया जनजीवन, देर शाम नदी तटों पर उमड़ी भीड़

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को सूर्य ग्रहण के दौरान कई शहरों में जनजीवन थम सा (life has come to a standstill) गया। उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple of Ujjain) को छोड़कर बाकी सभी मंदिरों के पट बंद रहे। शाम 4.42 बजे से 5.38 बजे तक इस खगोलीय घटना (celestial event) के दौरान चांद ने सूरज के करीब 32 फीसदी हिस्से को ढंक लिया। शाम को ग्रहण खत्म होते ही नदी और तालाबों के तटों पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। श्रद्धालु मां नर्मदा में स्नान कर पूजा-पाठ किया। इधर, भोपाल के रीजनल साइंस सेंटर में बड़ी संख्या में लोग सूर्य ग्रहण की घटना को देखने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय भी इस खगोलीय घटना को देखने रीजनल साइंस सेंटर पहुंचे। वैज्ञानिक ने उन्हें बिस्किट देते हुए कहा कि आप साइंटिफिक खगोलीय घटना को मानें और बिस्क...