Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: soften

अरहर में नरमी लाने की कोशिश शुरू, म्यांमार से होगा दाल का आयात

अरहर में नरमी लाने की कोशिश शुरू, म्यांमार से होगा दाल का आयात

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय बाजार (Indian market) में अरहर (तूर) की दाल (Arhar (tur) pulse) में एक बार फिर तेजी का रुख (bullish trend again) बनने लगा है। दाल की कीमत आ रही तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार (Central government) ने म्यांमार से इसके आयात (import from myanmar) की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार मौजूदा सीजन के लिए करीब 1.05 लाख टन अरहर दाल का आयात कर सकती है। आपको बता दें कि पिछले सीजन में दलहन के उत्पादन में हुई कमी की वजह से एक बार फिर भारतीय बाजार में अरहर दाल की कीमत में तेजी आने लगी है। अरहर के उत्पादन में पिछले सीजन के दौरान करीब 21 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी। जानकारों का कहना है कि उत्पादन में आई कमी की वजह से कुछ कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर अरहर दाल की जमाखोरी कर ली है, जिसकी वजह से खुदरा बाजार में अरहर की ...