Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: slow over-rate rules

आईसीसी ने स्लो ओवर-रेट नियमों में किया बदलाव

आईसीसी ने स्लो ओवर-रेट नियमों में किया बदलाव

खेल
- ओवर-रेट बनाए रखने की अनिवार्यता पर आईसीसी गंभीर नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council - ICC) ने ओवर-रेट बनाए रखने की अनिवार्यता (Mandatory to maintain over-rate) को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। यानि स्लो ओवररेट (Slow Overrate) की स्थिति में जुर्माने की दर में बदलाव किया गया है, जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के जो पॉइंट्स कटते थे वो पहले की तरह ही जारी रहेंगे। यह निर्णय दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में लिया गया। स्लो ओवर-रेट नियमों में बदलाव के बाद अगर कोई टीम तय समय सीमा के अंदर कम ओवर फेंकती है तो उसके बाद जितने भी ओवर फेंके जाएंगे उस पर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा। जो पहले 10 फीसदी था। वहीं अधिकतम जुर्माने की सीमा को भी 100 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया...