दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
नई दिल्ली। मौजूदा कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव वाला दिन बना रहा। शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, दिन भर के कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल निशान में भी पहुंचा लेकिन अंत में खरीदारी के सपोर्ट से रिकवरी करके मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में सफल रहा।
पॉजिटिव ग्लोबल क्लूज के कारण 19 अगस्त के बाद आज पहली बार सेंसेक्स ने 60 हजार अंक और निफ्टी ने 17,900 अंक के दायरे को पार करके कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बिकवाली के दबाव और उतार-चढ़ाव की वजह से दोनों ही सूचकांक इस ऊंचाई पर बरकरार नहीं रह सके।
आज दिन भर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान बना रहा। इसी तरह बैंकिंग, आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी तेजी बनी रही। एफएमसीजी और मेटल सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में भी खरीदारी का रुख बना रहा, जिस...