मप्रः बोरवेल में गिरे छह वर्षीय तन्मय को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी
- कलेक्टर-एसपी कर रहे सतत मॉनिटरिंग
बैतूल। जिले के मांडवी गांव (Mandvi Village) में मंगलवार शाम को खुले बोरवेल में गिरे छह वर्षीय तन्मय (Six-year-old Tanmay falls into open borewell) को बाहर निकालने के लिए पिछले 30 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार (Rescue operation continuous for 30 hours) चल रहा है। बोरवेल में करीब 38 फीट की गहराई पर फंसे तन्मय तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई जा रही है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं एसपी सिमाला प्रसाद रेस्क्यू कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
मंगरवार रातभर के बाद राहत एवं बचाव अभियान बुधवार को दिनभर जारी रहा। खबर लिखे जाने तक बोरवेल के समानांतर करीब 45 फीट की खुदाई कर ली गई है। इसके बाद करीब तीन फीट गहराई का गड्ढा खोदा जा रहा है। जमीन में नीचे की सतह पर कठोर चट्टान आ जाने के कारण खुदाई करने में मुश्किल आ रही है।
हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुआ था। ग्राम ...