मध्यप्रदेश में बहने सशक्त होकर सरकार चलाने का भी कर रही हैं काम: शिवराज
-लाड़ली बहना महासम्मेलन में मुख्यमंत्री ने रहटगाँव को नगर परिषद और कॉलेज की दी सौगात
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बहनों का निरंतर सशक्तिकरण (empowerment of sisters) हो रहा है। जिन लाड़ली लक्ष्मियों को मैंने गोद में खिलाया था, आज वे सरकार चलाने का काम कर रही हैं। आज ऐसी ही एक बेटी भारती हरदा नगर पालिका अध्यक्ष है। राज्य सरकार ने पंचायतों में बहनों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया, जिससे आज ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक मेरी बहनें राज कर रही हैं।
मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को हरदा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन (Chief Minister Ladli Bahna Mahasammelan) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 102 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं में हि...