मध्य प्रदेश में भाजपा ने किया क्लीन स्वीप, एक सीट भी नहीं जीत पाई कांग्रेस
भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) के अंतर्गत मंगलवार को मतगणना (counting of votes) के बाद देर रात मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सभी 29 सीटों (All 29 seats ) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) ने मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप (Clean sweep in Madhya Pradesh) किया है। कांग्रेस को यहां एक भी सीट भी नहीं मिल पाई है। भाजपा ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है।
प्रदेश सहित देश भर में मिली जीत पर भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार शाम को विजय उत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित वरिष्ठ नेतृत्व ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और जनता का आभार जताया।
नतीजों की बात करें तो इंदौर में भ...