अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ सिंगापुर बैठक में शामिल होने से चीन का इनकार
बीजिंग (Beijing)। चीन (China) ने अमेरिकी रक्षा मंत्री (US Defense Minister) के साथ बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की यह बैठक इसी सप्ताह सिंगापुर (Singapore) में होनी थी।
इसी माह अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन (US Defense Secretary Lloyd Austin) और चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफु (Chinese Defense Minister Li Shangfu) के बीच सिंगापुर में बैठक होनी थी। अब अचानक चीन ने इस बैठक में भाग लेने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने बयान में बताया कि चीन ने इस बैठक को रद्द करने की सूचना दी है। साथ ही पेंटागन की ओर से कहा गया कि अमेरिका खुली बातचीत में विश्वास रखता है और कोशिश है कि प्रतिस्पर्धा, संघर्ष में ना बदले।
चीन और अमेरिका के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा तनाव और व्यापार विवाद को देखते हुए दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच होन...