Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: signed bat.

सचिन ने पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन से की मुलाकात, उपहार में दिया हस्ताक्षरित बल्ला

सचिन ने पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन से की मुलाकात, उपहार में दिया हस्ताक्षरित बल्ला

खेल
नई दिल्ली (New Delhi)। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Great batsman Sachin Tendulkar) ने शनिवार को अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा (Jammu and Kashmir trip) के दौरान पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन (Para cricketer Aamir Hussain Lone) से मुलाकात की और उन्हें अपना हस्ताक्षर किया हुआ एक बल्ला उपहार में दिया। तेंदुलकर ने अपने 'एक्स' हैंडल पर उनकी बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया, और पोस्ट को कैप्शन दिया, "असली हीरो आमिर के लिए।" प्रेरणा देते रहो! आपसे मिल कर अच्छा लगा।" 34 वर्षीय क्रिकेटर की खेलने की शैली अनोखी है। वह अपने पैरों का उपयोग करके गेंदबाजी करते हैं और अपने कंधे और गर्दन का उपयोग करके बल्लेबाजी करते हैं। एक शिक्षक द्वारा लोन की प्रतिभा का पता चलने के बाद उनका परिचय पैरा क्रिकेट से हुआ। वह 2013 से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। 34 वर्षीय क्रिकेटर जब सिर्फ आठ साल के थे, तब उन्होंने अपने पित...