Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: sight seen

आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, चंद्रमा ने चमकते शुक्र के साथ बनाई जोड़ी

आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, चंद्रमा ने चमकते शुक्र के साथ बनाई जोड़ी

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। आसमान में रविवार की शाम अद्भुत नजारा (amazing view in the sky) देखने को मिला। इस दौरान दो चमकते खगोलीय पिंडों (two shining celestial bodies) की जोड़ी ने सबका मन मोह लिया। शुक्ल पक्ष तीज का हंसियाकार चंद्रमा (sickle moon) और चमकता शुक्र ग्रह (bright venus) एक-दूसरे से मेल मुलाकात करते नजर आए। यानी आसमान में चंद्रमा ने चमकते शुक्र के साथ जोड़ी बनाई। भोपाल की नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज मून और वीनस के बीच एक डिग्री से कुछ अधिक का ही अंतर दिख रहा था। रविवार शाम को सूर्यास्त के बाद जैसे-जैसे आकाश की लालिमा कम होती गई, इस जोड़ी की चमक बढ़ती दिखने लगी। ये दोनों वृषभ तारामंडल के सामने थे। सारिका ने बताया कि इस खगोलीय घटना को अर्थशाइन कहते हैं। इसमें चंद्रमा हंसियाकार होते हुये भी पूरे गोलाकार दिखने का आभास करा रहा था। इस घटना के समय सूरज की रोशनी ...