मप्र में बंद होंगे हुक्का बार लाउंज, रीवा में बनेगा एयरपोर्ट
शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को देखते हुए राज्य सरकार ने विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा और नाराजगी को दूर करने की कोशिश शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में रीवा में एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 99 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी। वहीं, कैबिनेट ने प्रदेश में हुक्का बार लाउंज पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्तावित विधेयक का अनुमोदन भी किया गया।
रीवा में विमानतल के लिए भूमि आवंटन
गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि रीवा हवाई पट्टी को विमानतल के रूप में विकसित करने हेतु वर्तमान में उपलब्ध 64 एकड़ ...