Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Shri Hanumant Katha

भोपालः अब 27-28 सितंबर को होगी धीरेंद्र शास्त्री की श्री हनुमंत कथा, बारिश के चलते बदली तिथि

भोपालः अब 27-28 सितंबर को होगी धीरेंद्र शास्त्री की श्री हनुमंत कथा, बारिश के चलते बदली तिथि

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। मौसम विभाग (weather department) द्वारा 14 से 19 सितंबर तक तेज बारिश के अलर्ट (heavy rain alert) के मद्देनजर भोपाल में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की श्री हनुमंत कथा (Shri Hanuman Katha) की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह कथा 27 और 28 सितंबर को होगी। यह जानकारी मंगलवार को आयोजक एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी। उन्होंने बताया कि कथा से पहले 26 सितंबर को शोभायात्रा निकलेगी। वहीं, गुरुवार 28 सितंबर को दिव्य दरबार लगेगा। इसी दिन अनंत चतुर्दशी उत्सव भी मनाया जाएगा। भारी बारिश की संभावना के कारण आगे बढ़ाई तारीख मंत्री सारंग ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा 14 से 19 सितंबर के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते श्री हनुमंत कथा की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले 14 से...
भोपाल में 15 सितंबर को शुरू होगी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की श्री हनुमंत कथा

भोपाल में 15 सितंबर को शुरू होगी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की श्री हनुमंत कथा

देश, मध्य प्रदेश
- देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल, मंत्री सारंग ने किया कथा स्थल का निरीक्षण भोपाल (Bhopal)। पूर्व राज्य सभा सांसद स्व. कैलाश प्रसून सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी प्रसून सारंग की पुण्य-स्मृति में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिये पीपुल्स मॉल परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कथा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, श्रद्धालुओं के कथा स्थल तक पहुंचने समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी एवं नगर निगम, पीडब्लूडी समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। श...