सीए ने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत, पाकिस्तान की मेजबानी में रुचि दिखाई
मेलबर्न (Melbourne)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) (Cricket Australia (CA) के सीईओ निक हॉकले (CEO Nick Hockley) ने एशियाई चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (Asian rivals India and Pakistan) की त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी (Hosting tri-series.) में रुचि व्यक्त की, उन्होंने कहा कि बोर्ड श्रृंखला की सुविधा में मदद करने के लिए तैयार है।
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 के पाकिस्तान दौरे के बाद से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला है, क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध तनावपूर्ण हैं और तब से उनके सभी मैच प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के व्हाइट-बॉल इवेंट और एशिया कप टूर्नामेंट में हुए हैं।
एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हॉकले ने इन पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैचों को लेकर उत्साह और प्रत्याशा व्यक्त की है। सीए के बयान के अनुसार हॉकले ने कहा, "पाकिस्...