आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भोपाल
भोपाल में अगले वर्ष 20 से 31 मार्च को होगी वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप
भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) ने बताया कि पहली बार आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग (रायफल/पिस्टल) चैम्पियनशिप (ISSF World Cup Shooting (Rifle/Pistol) Championship) की मेजबानी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) करेगा। अगले वर्ष 20 से 31 मार्च के मध्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शूटर्स भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित 'राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस' में अपना प्रतिभा दिखाएंगे।
गुरुवार को खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश ने खेलों के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। शूटिंग अकादमी की स्थापना से लेकर अब तक हमनें इस विधा में न सिर्फ वर्ल्ड क्लास अधो-संरचना का विकास किया है बल्कि प्रदर्शन की दृष्टि से भी हम अव्वल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शूटिंग अकादमी में पहले भी कईं राष्ट...