बिहार : थानेदार इकरार अहमद के वॉट्सऐप पर आया ‘वो मैसेज’ और फेल हो गई PFI की साजिश
पटना/नई दिल्ली । बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में नए टेरर मॉड्यूल (new terror module) के खुलासे के बाद रोजाना नई-नई बातें सामने आ रही हैं. इससे जुड़े संगठन फुलवारी शरीफ (Phulwari Sharif) और दानापुर (Danapur) के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोगों को भड़का कर दंगा और माहौल खराब करने में जुटे थे. उनसे मैसेज और वीडियो के जरिए कहा जा रहा था कि 'असली मुसलमान' बन जाओ. ऐसी भड़काऊ बातें को लिखकर एक पम्पलेट छपवाया गया था, जिसे वॉट्एसप और दूसरे सोशल नेटवर्क के जरिए फुलवारी शरीफ में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को भेजा जा रहा था. बताया जा रहा है कि यह सब कुछ मई के महीने से ही चल रहा था.
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पिछले महीने 10 जून को थानेदार इकरार अहमद के सरकारी मोबाइल नंबर के वॉट्सएप पर एक पम्पलेट आया. उसमें भी भड़काऊ बातें लिखी थीं.इसमें कुछ ऐसा लिखा था जिसे पढ़कर थानेदार इकरार अहमद भी चौ...