अपने पौराणिक महत्ता के लिए विख्यात है सीवान का सोहगरा शिव मंदिर
सीवान, 16 जुलाई (एजेंसी)।बिहार और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती , सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा में द्वापर युग में दैत्य राजा वाणासुर द्वारा बनवाया गया प्राचीन ऐतिहासिक और पौराणिक तीर्थस्थलों मे सर्वश्रेष्ठ नवो नाथ महादेव में शामिल बाबा हंसनाथ का शिव मंदिर है। मान्यता के अनुसार, वाणासुर ने अपनी बेटी उषा के लिए इस मंदिर का निर्माण कराया था। उषा इसी मंदिर में पूजा-अर्चना करती थीं।
यहां प्रतिवर्ष सावन में भारत के विभिन्न प्रांतों से लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं और बाबा हंसनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपना जीवन धन्य करते हैं।
उल्लेखनीय हो कि शिव महापुराण में सोहगरा के बारे मे विस्तृत वर्णन मिलता है। जानकार बताते हैं कि द्वापर युग मे वाणासुर नाम का एक प्रतापी राजा शोणितपुर सोहनपुर, उत्तरप्रदेश में रहा करता था। वह शिवभक्त था तथा पूजा करने के लिए उसने इस विशाल ...