पहली बार डूरंड कप की मेजबानी के लिए तैयार शिलांग
शिलांग (Shillong)। 133वें इंडियन ऑयल डूरंड कप (133rd Indian Oil Durand Cup) की तीन शानदार ट्रॉफियां आज मेघालय (Meghalaya) की राजधानी शिलांग (capital Shillong) पहुंचीं और राज्य के मुख्यमंत्री, कॉनराड के. संगमा (Chief Minister, Conrad K. Sangama) की गरिमामय उपस्थिति में सचिवालय हिल्स के यू सोसो थाम ऑडिटोरियम में एक भव्य समारोह में गर्व से प्रदर्शित की गईं।
शहर पहली बार प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है। संगमा ने राज्य के लिए इस ऐतिहासिक क्षण को लाने में डूरंड कप आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की, जो शिलांग को देश के फुटबॉल मानचित्र पर लाएगा।
तीनों ट्राफियां संगमा की मौजूदगी में कार्यक्रम स्थल से शुरू होकर शहर और आसपास के जिलों का भ्रमण करेंगी। एयर मार्शल एसपी धारकर, पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ; लेफ्टिनेंट जनरल संजय मलिक, 101एरिया के जनरल ऑफिसर...