मप्र के सात शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सात शिक्षकों (Seven Teachers) को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teacher Award) प्राप्त हुआ है। गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में इन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 प्रदान किया। इनमें सुनीता गोधा, माधव प्रसाद पटेल, सुनीता गुप्ता, प्रो. नीलाभ तिवारी, प्रो. कपिल आहूजा, प्रेमलता राहंगडाले और प्रशांत दीक्षित शामिल हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी संजय सक्सेना ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सुनीता गोधा, माधव प्रसाद पटेल और सुनीता गुप्ता और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रो. नीलाभ तिवारी और प्रो. कपिल आहूजा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रेमलता राहंगड...