Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: seven-month high

थोक महंगाई दर नवंबर में सात महीने के उच्चतम स्तर 0.26 फीसदी पर

थोक महंगाई दर नवंबर में सात महीने के उच्चतम स्तर 0.26 फीसदी पर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में थोक महंगाई दर (wholesale inflation rate in the country) नवंबर में उछलकर आठ महीने के उच्चतम स्तर 0.26 फीसदी (Eight months highest level 0.26 percent) पर पहुंच गई है। इससे पहले अक्टूबर महीने में यह -0.52 फीसदी और नवंबर, 2022 में 6.12 फीसदी पर थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया कि थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर नवंबर में 0.26 फीसदी रही है। इससे पिछले महीने अक्टूबर में थोक महंगाई दर -0.52 फीसदी और नवंबर, 2022 में 6.12 फीसदी पर थी। थोक महंगाई दर सात महीने बाद सकारात्मक दायरे में आई है, जो अप्रैल से लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई नवंबर में 8.18 फीसदी रही, जो अक्टूबर में 2.53 फीसदी थी। मंत्रालय के मुताबिक नवंबर, 2023 में थोक महंगाई दर मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं, खनिजों, मशीनरी...