मप्र में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को दी जा रही सभी जरूरी सुविधाएं : शिवराज
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों (investors to set up industry) को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मध्यप्रदेश की उदार औद्योगिक नीति (liberal industrial policy) के कारण निवेशक बड़ी संख्या में यहां निवेश कर रहे हैं। राज्य शासन ने निवेश संवर्धन पर मंत्रिपरिषद समिति बनाई है जो औद्योगिक निवेश के प्रस्तावों को जरूरी रियायतें देकर हरी झंडी प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री चौहान उज्जैन से लौटने के पश्चात बुधवार देर रात वीडियो कांफ्रेंस द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में यूके सहित अन्य देशों के उद्योगपतियों एवं बिजनेस कमेटी से संवाद कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर मध्यप्रदेश की अनुकूलताओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अन्य देशों के निवेशकों को पेन ड्राइव भेजक...