एशियन गेम्स की नई तारीखों का ऐलान, सितंबर-अक्टूबर-2023 में होगा आयोजन
नई दिल्ली। स्थगित हुए एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक किया जाएगा. एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की. एशियाई खेलों के 19वें सत्र का आयोजन इस साल 10 से 25 सितंबर तक होना था, लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस साल छह मई को इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था।
कोरोनोवायरस महामारी के कारण स्थगित किए गए एशियाई खेल अगले साल सितंबर में शुरू होंगे। एशियाई खेलों का 19वां संस्करण चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मूल रूप से इस साल सितंबर में आयोजित होने वाला था, लेकिन मई में आयोजकों ने कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप के बीच इसे स्थगित कर दिया था।
इस साल मई की शुरुआत में ओमिक्रॉन चीन के कई शहरों में फैल रहा था और स्थानीय सरकारें तेजी से लॉकडाउन लगा रही थी। एशियाई खेलों की मेजबानी करने वाला हांगझोउ श...