Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: September 2

दो सितंबर तक 1.55 लाख से ज्यादा आईटीआर-यू दाखिल : आयकर विभाग

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income tax department) ने कहा कि 2 सितंबर, 2022 तक 1.55 लाख से ज्यादा (More than 1.55 lakh) अद्यतन आयकर रिटर्न (आईटीआर-यू) फॉर्म (updated Income Tax Return (ITR-U) forms submitted) जमा किए गए हैं। आयकर विभाग ने रविवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। आयकर विभाग के ट्वीट के मुताबिक दो सितंबर 2022 तक 1.55 लाख से ज्यादा अद्यतन आयकर रिटर्न जमा हुए हैं। विभाग के मुताबिक 20 हजार से ज्यादा करदाताओं ने आकलन वर्ष 2020-21 और 2021-22 यानी वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए ये आईटीआर-यू दाखिल किए हैं। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने अद्यतन आयकर रिर्टन (अपडेटेड आईटीआर) भरने के लिए इस साल मई में यह फॉर्म अधिसूचित किया था। ये आईटीआर वित्त अधिनियम 2022 के आयकर अधिनियम के तहत आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए एक नया प्रावधान है। आईटीआर-यू जमा करने के दौरान करदाता को देय कर के साथ अतिरि...