मप्रः खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लगे “सिर तन से जुदा” के नारे
खंडवा। मप्र के खंडवा शहर ( Khandwa city) में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस (Eid Miladunnabi procession) में 'सिर तन से जुदा...' के आपत्तिजनक नारे (offensive slogans) लगाए गए। जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और तत्काल मौके पर पहुंची तो नारे लगना बंद हो गए। समाज के वरिष्ठ लोगों ने युवकों को समझाया। इस दौरान विवाद की स्थिति बनी। जुलूस में लगे आपत्तिजनक नारों पर हिंदू संगठनों (Hindu organizations) ने आपत्ति जताई, उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
शहर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस मुस्लिम समाजजन द्वारा रविवार को उत्साह से निकाला गया। शहर के अलग-अलग मुस्लिम क्षेत्रों से जुलूस लेकर मजहबी नारे लगाते हुए युवा इमलीपुरा पहुंचे। यहां इमलीपुरा चौराहे से शहर काजी सैय्यद निसार अली के नेतृत्व में ईद का मुख्य जुलूस निकाला गया। बड़ाबम चौराहे से आगे निकलते ही जैन फोटोकापी ...