खरीदारी के सपोर्ट से झूमा शेयर बाजार, नई ऊंचाई तक पहुंचा सेंसेक्स
नई दिल्ली। नवंबर महीने के एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने बढ़त के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट के मामूली झटकों के बावजूद दोनों सूचकांक दिनभर मजबूती के साथ काम करते रहे। आखिरी आधे घंटे के कारोबार में बाजार में जोरदार लिवाली का जोर बना, जिसके कारण इन दोनों सूचकांकों ने जबरदस्त छलांग लगाई। लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 1.24 प्रतिशत और निफ्टी 1.19 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद होने में सफल रहे।
आज दिनभर के कारोबार में सरकारी कंपनियों और आईटी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी का रुख बना रहा। इसी तरह एनर्जी, एफएमसीजी, बैंकिंग, रियल्टी, मेटल और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में भी लगातार खरीदारी होती रही। दिनभर हुई खरीद बिक्री में कंज्यूमर ड्यूरेबल को छोड़कर शेष सभी सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। दिनभर के कारोब...