शेयर बाजार में निचले स्तर से रिकवरी, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण गुरुवार को कमजोरी के साथ खुलने वाला घरेलू शेयर बाजार कारोबार के अंत में मजबूती के साथ बंद हुआ। हालांकि आज वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया, इसके बावजूद बाजार ने निचले स्तर से अच्छे रिकवरी करने में सफलता हासिल की।
आज के कारोबार में आईटी, एनर्जी और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुख नजर आया। फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में भी बढ़त बनी रही। साथ ही पब्लिक सेक्टर बैंकों के शेयरों में भी तेजी का रुख बना रहा। दूसरी ओर रियल्टी, प्राइवेट सेक्टर बैंक और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी आज आमतौर पर दबाव की स्थिति बनी रही।
पूरे दिन के कारोबार के दौरान कुल 1,955 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 905 शेयर मु...