
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल मुकाबले (Semifinal Match) में भारत (India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम (Indian Team) ने लगातार तीसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले 265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं ही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। फिर 43 रन के कुल योग पर कप्तान रोहित शर्मा (28) भी पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद विराट कोहली और श्रेयश अय्यर ने पारी को संभाला और 91 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। अय्यर 45 रन और कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए। जबकि पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 27 रन की अहम पारी खेली। आखिर में केएल राहुल (नाबाद 42 रन) और हार्दिक प...