
38वें राष्ट्रीय खेल: हॉकी पूल मुकाबलों में मध्य प्रदेश की रोमांचक जीत, कर्नाटक सेमीफाइनल में
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल के हॉकी मुकाबलों के छठे दिन रविवार को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। मध्य प्रदेश की पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पुरुष टीम के लिए जीत के बावजूद टूर्नामेंट में आगे बढ़ना संभव नहीं हो सका।
महिला हॉकी मुकाबले
दिन की शुरुआत मध्य प्रदेश महिला और हरियाणा महिला टीमों के बीच एक कड़े मुकाबले से हुई। मध्य प्रदेश के लिए योगिता वर्मा (46’) और कप्तान करिश्मा यादव (49’) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए। वहीं, हरियाणा की ओर से सोनिका (25’) और इशिका (47’) ने गोल दागे। मैच के आखिरी क्षणों में कप्तान रानी ने गोल कर हरियाणा को 3-2 से शानदार जीत दिलाई।
दूसरे मुकाबले में पश्चिम बंगाल महिला टीम ने कर्नाटक को 2-0 से मात दी। कुजुर सुजाता (7’) और सुष्मिता पन्ना (50’) ने पश्चिम बंगाल के लिए गोल किए। इस जीत के बाद टीम पूल ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। सोमवार...